कैसरगंज बहराईच
रिपोर्ट सिराज अली
समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता श्री जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को कैसरगंज तहसील पर पूर्व विधायक रामतेज यादव के नेतृत्व में समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राकेश वर्मा जी रहे। साईकिल यात्रा मे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा जी व पूर्व विधायक राम तेज यादव जी ने साईकिल चलाई। साईकिल यात्रा चकपिहानी से लेकर कैसरगंज तहसील तक चलाकर वही समापन किया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार महोदय कैसरगंज को दिया गया।
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कहा बेकारी महंगाई भ्रष्टाचार पुलिस उत्पीड़न किसान मजदूर नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध यह साइकिल यात्रा निकाली गई है। और कहा आज से सभी नेता कार्यकर्ता गांव क्षेत्र मे जाकर अखिलेश जी के कामों को बताए।
पूर्व विधायक राम तेज यादव ने कहा श्री जनेश्वर मिश्र जी समाजवादी पुरोधा है समाजवाद के नायक थे हमेशा गरीबों पिछडो की लडाई लडते थे आज उनके जन्मदिन के अवसर पर साईकिल यात्रा निकाली गई है और कहा आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है आए दिन फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं।कैसरगंज मे बाढ पीडितों को कोई राहत नही दे रही है सरकार मंझारा तौकली ग्यारह सो रेती मे लोग बाढ से परेशान है।
मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट ने कहा श्री जनेश्वर मिश्र जी के जन्मदिन के अवसर पर आज साईकिल चलाकर मंहगाई भ्रष्टाचार ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ साईकिल चलायी गई है और कहा की उत्तर प्रदेश की जनता श्री अखिलेश यादव को अपना मुख्यमंत्री मान रही है आने वाले 2022 मे श्री अखिलेश यादव की सरकार उत्तर प्रदेश मे बनेगी।
इस कार्यक्रम में प्रदीप यादव जिला सचिव,आनंद यादव पूर्व जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव जिला सचिव मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट अवधेश वर्मा फरीद अहमद अंसारी लाल विक्रम शम्सुद्दीन भाई बृजेश शर्मा एडवोकेट मौलाना शकील नदवी मुकेश यादव शुभम गौड़ गुफरान अली इमरजेंसी यादव तस्लीम शेख सैयद सैफ विकास चौधरी मनोज यादव प्रदीप यादव डां पप्पू पाल नागेंद्र यादव उमाशंकर मिश्र दानिश सिद्दीकी पवन यादव मोहित यादव अतुल यादव रवि यादव आदि बहुत लोग मौजूद रहे।