क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की एक अनूठी पहल

क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह ने शुरू की नई मुहिम

कैसरगंज बहराइच

वैसे तो क्राइम पुलिस के लिए सरदर्द रहा है पर क्राइम न हो इसके लिए पुलिस का फोकस शुरू हो गया है। सीओ सर्किल कैसरगंज में क्राइम कन्ट्रोल के लिए कमलेश सिंह क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने एक नई पहल शुरू कर दी है। सर्किल के थानों में इस मुहिम की शुरुआत हो चुकी है।

शुक्रवार को कोतवाली कैसरगंज में क्षेत्र के अपराधियों की बैठक के बाद आज दिनाँक 22.10.2022 को थाना फखरपुर परिसर में भी उक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के अपराधियों के बारे में पूरा व्यौरा लेते हुए मोबाइल नम्बर तथा व्हाट्एप नम्बर की पूर्ण जानकारी ली गई। बैठक में चोर, लुटेरे, नकबजनी व दुराचार से सम्बन्धित अपराधी मौजूद रहे।

क्षेत्राधिकारी महोदय के निर्देश पर पुलिस द्वारा इस तरह बैठक करने का उद्देश्य अपराधियों का पूरा व्यौरा एकत्रित करना व आगे वह अपराध न करे इसके लिए उनकी काउंसलिंग करना था। उपस्थित अपराधियों को सचेत किया गया और उन्हें आगे अपराध न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई। ज्ञातव्य हो कि जिले में इस तरह की अनूठी पहल पहली बार किसी सर्किल में देखने को मिल रही है। जब सीधे पुलिस द्वारा अपराधियों से सम्पर्क कर उन्हें अपराध से दूर रहने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here