सिराज अली क़ादरी
कैसरगंज बहराईच
बहराइच फखरपुर क्षेत्र के वजीरगंज बाजार के मार्केट में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जागरूकता और लाइसेंस पंजीकरण कैंप लगाया गया । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लाइसेंस पंजीकरण कैंप लगाया गया फूड इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप वर्मा ने कैंप लगाकर दुकानदारों को जागरूक किया।
इस दौरान मार्केट के सभी दुकानदारों से अपील की कि खाद्य पदार्थ की चीजों में किसी प्रकार की अनियमितता ना बरतें अपनी-अपनी दुकानों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखें दुकानों के आसपास गंदगी ना फैलाएं डस्टबिन का प्रयोग करें।
सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों का पंजीकरण अवश्य करवाएं नकली व मिलावटी चीजों से परहेज करें। जीवन बहुत अमूल्य होता है। इस से खिलवाड़ करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर वजीरगंज बाजार मार्केट के सभी छोटे बड़े दुकानदार मौजूद रहे।