रजा एकेडमी के अनुरोध पर देशभर में बाबरी मस्जिद की शहादत के दिन दी गई अज़ान

मुंबई: 6 दिसंबर को रज़ा एकेडमी के अनुरोध पर, पूरे देश में बाबरी मस्जिद की शहादत के दिन अज़ान दी गई। दरअसल, मुस्लिम संगठनों द्वारा बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी पर अज़ान देने और दुआ करने का फैसला किया गया था। यह साहसिक कदम एकेडमी के इस दिन अज़ान और दुआ के फैसले के बाद सामने आया।

अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी साहब ने बताया कि यह सिलसिला बाबरी मस्जिद के दोबारा बनने तक जारी रहेगा। उन्होने कहा कि जिस स्थान पर बाबरी मस्जिद थी। वह जगह हमारे लिए हमेशा एक मस्जिद है। इसलिए तय किया है कि जब भी 6 दिसंबर की तारीख आती है, हम उस दिन बाबरी मस्जिद को याद करना जारी रखेंगे और इसके लिए दुआ करेंगे।

उन्होने कहा कि इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए आज भी रजा एकेडमी विभिन्न स्थानों पर अजान देती रही है। आज दुआ दिवस मनाते हुए खत्री मस्जिद के बाहर, मीनारा मस्जिद कॉर्नर मुहम्मद अली रोड, मांडवी पोस्ट ऑफिस, भिंडी बाजार कॉर्नर के बाहर बाबरी मस्जिद की बहाली के लिए अजान दी गई और दुआ की गई।

बता दें कि मुंबई के साथ आसपास के उपनगरों सहित पूरे देश में दोपहर 3:45 बजे अज़ान का आयोजन किया गया और दुआ दिवस भी मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here