आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में टैलेंट की कमी. इसे एक बार फिर इस केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सिद्ध कर दिखाया. इसके बीटेक चैथे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र सार्थक कुमार द्वारा डिजाइन किया गया स्ट्रेटेजिक गेम ‘Battle of Signs’ भारत की शीर्ष खिलौना निर्माता कंपनी फनस्कूल ने बाजार में लॉन्च किया है.
इस गेम ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत टॉयकैथॉन-2021 प्रतियोगिता जीती थी. टॉयकैथॉन-2021 अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था.
जामिया की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने सार्थक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने टॉयकैथन जैसी कई पहल की है, जो युवा प्रतिभाओं को अपने आविष्कारों को प्रदर्शित करने के लिए सही मंच प्रदान कर रही है.
उन्होंने कहा,टॉयकैथॉन-2021 की परिकल्पना भारतीय सभ्यता, इतिहास, संस्कृति, पौराणिक कथाओं और लोकाचार पर आधारित नॉवेल टॉय और गेम्स की अवधारणा भारत के इन्नोवेटिव माइंडस को आकर्षित करने के लिए की गई थी, जिसमें देश भर से लगभग 1.2 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था.
बैटल अॉफ साइन्स गेम गेमबोर्ड पर एक प्लस या माइनस कॉइन के साथ एक स्थान ओक्युपायिंग करके शुरू होता है और रिक्त स्थान को ओक्युपाइ करना जारी रखता है. प्ले के दो मोड हैं- रेगुलर मोड और बैटल मोड. किसी भी दो सीधी रेखाओं या डायग्नल कैप्चर करने वाला पहला खिलाड़ी खेल का विजेता होता है.
साभार: आवाज द वॉइस