अमरतपुरी घाट गेट में मदरसा गुलशन ए हुसैन दीनी तालिम का मरकज़ रहा है। जिसमे सैकड़ों बच्चे और बच्चियाँ इल्म हासिल करते आए है। अब आला तालिम के लिए उलेमा ए अहले सुन्नत की सरपरस्ती में दर्स ए निजामी का कोर्स शुरू किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मुफ़्ती अब्दुर सत्तार रजवी ने नबी ए करीम सलल. के हुक्म का हवाला देते हुए कहा कि ‘तुम सब में से बेहतर वो है जो कुरान सीखे और दूसरों को सिखाएं।’ वहीं हजरत अल्लामा मुफ़्ती अशफाकुल कादरी साहब ने कहा कि इल्म हासिल करना हर मुसलमान पर वाजिब है।
वहीं कारी वली मोहम्मद शेरी ने बताया कि मदरसे में दीनी शिक्षा के अलावा साइंस व कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाएगी। साथ ही अरबी भाषा की क्लास भी चलाई जाएगी जिसमें अरबी बोलना सिखाई जाएगी। इसके अलावा लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस दौरान मौलाना एहतराम आलम साहब अज़ीज़ी मिसबाही आमेर, मौलाना ज़ाहिद नूरी, कारी मोईन कादरी और शुजात अली कादरी ने तलबा को नेक दुआओं से नवाजा।