कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने रविवार को चमनगंज स्थित शिफा जर्मन होम्योपैथिक केयर सेंटर में मेगा वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया। वैक्सिनेशन इंचार्ज डाक्टर अस्फिया हाश्मी की देख रेख में आयोजित हुआ।
कैंप का उद्घाटन काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने किया। इस मौके पर डाक्टर अस्फिया हाशमी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग वैक्सीन ज़रूर लगवाये और इससे कोई भी खतरा नहीं है। आप लोग अफवाहों में ध्यान ना दे और सभी लोग अपनी अपनी बारी आने पर वैक्सीन ज़रूर लगवाये। इस दौरान कैंप में लगभग 150 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर सरवर अली, वासिक बेग बरकाती, अदनान अहमद, ज़ैन हबीब, अब्दुल रहमान, उमैर आलम, उबैद, सुहैल कादरी आदि लोग मौजूद रहे।
Short URL :
Copied