कौन हैं मेराज खान जिन्होंने शूटिंग विश्व कप के स्कीट में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया ?

मलिक असगर हाशमी /नई दिल्ली

भारतीय शूटर मेराज खान ने इतिहास रच दिया है. कोरिया के चांगवन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल के फाइनल में स्कीट शूटिंग में गोल्ड लाकर पहले हिन्दुस्तानी बन गए हैं.

दो बार के ओलंपियन और भारत के चमकते सितारे मेराज अहमद खान ने देश का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम किया.उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शूटर ने पुरुषों की स्कीट में क्वालीफाइंग के दो दिनों में पहले 119-125 की शूटिंग की और फिर स्वर्ण पदक के मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की.

उनके प्रयासों ने भारत को पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बने रहने में मदद की और दो और दिन की प्रतियोगिताएं बाकी हैं.

meraj

भारत ने आज अंजुम मौदगिल, सिफ्ट कौर और आशी चौकसी की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) महिला टीम के साथ ऑस्ट्रिया के खिलाफ 16-06 से कांस्य पदक जीता.

लेकिन यह दिन निस्संदेह अनुभवी मेराज का था. 119 स्कोर के साथ समाप्त करने के बाद, उन्होंने चार अन्य शूटरों के साथ दो अंतिम क्वालिफिकेशन स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा किया, उनमें से कुवैत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता अब्दुल्ला अल रशीदी थे.

रैंकिंग राउंड में वह जर्मन स्वेन कोर्टे, कोरियाई मिंकी चो और साइप्रस निकोलस वासिलो के खिलाफ 30-लक्ष्यों में से 27 हिट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. स्वेन ने 25 हिट्स के साथ मेडल राउंड में उनके पीछे रहे

कौन हैं मेराज अहमद खान ?

यहां हम आपके लिए भारत के बेहतरीन शॉटगन निशानेबाजों में से एक मेराज अहमद खान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. शूटिंग एक ऐसा खेल है जिसमें भारत को ओलंपिक में सफलता मिली है.

ओलंपिक में देश ने चतुष्कोणीय आयोजन में एक स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. इस दौरान ही भारत के बेहतरीन शॉटगन निशानेबाजों में में उभरे थे मैराज अहमद खान. मेराज अहमद खान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं.

वह 45 साल के हैं. मेराज अहमद खान जमींदारों के एक संपन्न परिवार से आते हैं. मेराज अहमद खान में उनके पिता ने शूटिंग के प्रति रुचि जगाई थी. उन्हांेने वर्ष 1998 में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद शूटिंग में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी.

मेराज अहमद खान ने वर्ष 2003 में इटली के लोनाटो में आईएसएसएफ विश्व कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया. वर्ष 2021 के लिए विश्व में 14वें स्थान पर रहे. मेराज टोक्यो ओलंपिक के मेन्स स्कीट में प्रतिस्पर्धा करते नजर आए थे.

राज अहमद खान ने 2016 रियो डी जनेरियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय स्कीट शूटर बने थे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेराज अहमद खान की पिछली उपलब्धियां हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पदक जीते हैं. रियो डी जनेरियो में 2016 आईएसएसएफ विश्व कप में रजत और 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.

साभार: आवाज द वॉइस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here